डीआरएम आफिस में सीबीआई की रेड, ओएस को 20 हजार की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार - पर्सनल विभाग और घर में टीम ने 4 घंटे तक की सर्चिंग, दस्तावेजों को किया जब्त

भोपाल - राजधानी के डीआरएम आफिस में सीबीआई की रेड के बाद हड़कंप मच गया है। सीबीआई ने पर्सनल विभाग में छापेमारी की। सेटलमेंट क्लियर करने वाले शाखा के आफिस सुप्रीटेडेंट को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हिरासत में ले लिया। सीबीआई की टीम ने आफिस सुप्रीटेडेंट के पास रखे दस्तावेजों को भी जब्त किया है।
डीआरएम आफिस के अलावा दूसरी टीम ने रिश्वत लेने वाले रेलवे स्टाफ के घर पर भी तलाशी ली। घर से भी रेलवे से जुड़े हुए दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम 4.45 मिनट पर डीआरएम आफिस पहुंचे। स्टैंडर्ड प्रैटिसेस के तहत पर्सनल विभाग के ब्रांच आफिसर को भी रेड से पहले सूचना दी थी। जिसके बाद सीबीआई की टीम ने मुकेश भगत को ढाई हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ भी पकड़ लिया। वहीं आफिस की पार्किंग के खड़ी स्कूटी से बाकी की रकम भी बरामद कर लिया। सूत्रों ने बताया कि फरियादी उदय शंकर ठाकुर ने सीबीआई को शिकायत करते हुए बताया था कि उन्होंने रेलवे से वीआरएम ले लिया है। पर्सनल विभाग से पेशन पे आर्डर के लिए रिश्वत मांगी गई है। सेटलमेंट क्लियर करने वाले शाखा के आफिस सुप्रीटेडेंट मुकेश भगत ने 50 हजार रुपए मांगे हैं। जिसके बाद रिटायर्ड कर्मचारी और मुकेश भगत 20 हजार रुपए देने पर सहमति बन गई। इसके बाद रिटायर्ड कर्मचारी ने मुकेश को रिश्वत की रकम दी। फिर सीबीआई ने रेड मारते हुए हिरासत में ले लिया। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS