CBI raid ; कटनी में सीबीआई का छापा, रिश्वतखोरी के आरोप में रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर सहित तीन गिरफ्तार

कटनी ; मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे रिश्वतखोरी के मामले को लेकर सीबीआई की धरपकड़ कार्रवाई जारी है। बीते दिनों ग्वालियर में छापे के बाद आज सीबीआई ने जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास नीलांबरी गेस्ट हाउस में रेलवे के एक अधिकारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह रिश्वत निर्माण कंपनी के एक अधिकारी द्वारा दी जा रही थी। जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर सहित तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिनसे पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
एनओसी देने के नाम पर ली जा रही थी रिश्वत
बता दें कि एनएचएआइ द्वारा कटनी में सड़क बनाई जा रही है। इसका काम श्रीजी इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। सड़क निर्माण में रेलवे के एक पुल के चलते दिक्कत आ रही थी। इसके लिए निर्माण कंपनी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की आवश्यकता थी। एनओसी देने के लिए अधिकारियों द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत ली जा रही थी। इस दौरान सीबीआई की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर एसके निगम, कंस्ट्रक्शन कंपनी का महाप्रबंधक स्तर का अधिकारी और डिप्टी चीफ इंजीनियर का सहायक कर्मचारी (टेक्नीशियन) शामिल है।
जांच एजेंसी ने राजधानी के कई जगहों पर मारा छापा
इसके साथ ही इस मामले में पूछताछ के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के एक अधिकारी भी हिरासत में लिया गया है। बता दें कि जांच एजेंसी ने देर रात तक जबलपुर, भोपाल, कटनी, छिंदवाड़ा और अन्य स्थानों में इनके कार्यालय और संबंधित अन्य जगहों पर छापेमारी कर दस्तावेज जब्त किए हैं। साथ ही इस मामले में अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS