CBSE Term 2 Exam 2022 का सर्कुलेट हुआ सोशल मीडिया पर यह नोटिस, जानिये पूरी सच्चाई

CBSE Term 2 Exam 2022 का सर्कुलेट हुआ सोशल मीडिया पर यह नोटिस, जानिये पूरी सच्चाई
X
CBSE की Term 2 Exam 2022 परीक्षाओं को लेकर एक नोटिस सर्कुलेट हो रहा है। हालांकि, इसे सीबीएसई बोर्ड ने फेक बताया है। इस नोटिस को लेकर पैरेंट्स और स्टूडेंट्स कंफ्यूजन में हैं।

CBSE की Term 2 Exam 2022 परीक्षाओं को लेकर एक नोटिस सर्कुलेट हो रहा है। हालांकि, इसे सीबीएसई बोर्ड ने फेक बताया है। इस नोटिस को लेकर पैरेंट्स और स्टूडेंट्स(Students) कंफ्यूजन में हैं। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि इससे देखकर परेशान न हो, जल्द ही नोटिस(Notice) जारी किया जाएगा।

दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है। इसमें सीबीएसई बोर्ड की टर्म-2 एग्जाम संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह नोटिस फेक है। इसमें दी गई किसी भी जानकारी पर यकीन न करें। अभी बोर्ड की तरफ से एग्जाम से संबंधित कुछ भी जारी नहीं किया है।

इस फेक नोटिस में एग्जाम की 27 अप्रैल की डेट दी गई है। इसमें बाकायदा गाइडलाइन जारी करते हुए एग्जाम के अंत तक के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नोटिस में लिखा है, 'इस्तेमाल न किए जाने वाले प्रश्न पत्रों को परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद पैक किया जाना चाहिए। किसी भी उम्मीदवार को सुबह 11.30 बजे के बाद एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। साथ ही वह कोई भी छात्र क्लासरुम में 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं कर पाएगा।

Tags

Next Story