कृषि उपज मंडी में CCI सेलेक्टर से किसानों ने की मारपीट, मामला पहुंचा थाने

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में सीसीआई की खरीदी के समय नाराज किसानों ने सीसीआई के सिलेक्टर के साथ झूमाझटकी की। इसके बाद मंडी के कर्मचारियों और व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
घटना जिले के अंजड़ कृषि उपज मंडी में आज गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बजे की है। आरोप है कि सीसीआई के सिलेक्टर शरद मस्के के साथ किसानों ने मारपीट की है। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ किसान सीसीआई के सिलेक्टर शरद मस्के के साथ झूमाझटकी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद मंडी के सभी कर्मचारियों ने सीसीआई के कॉटन सिलेक्टर शरद के समर्थन में आकर खरीदी बन्द कर दी है। मंडी के सभी कर्मचारियों के साथ व्यापारियों में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटना के बाद मंडी बंद कर सभी कर्मचारी और सीसीआई अधिकारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS