भोपाल के शौर्य स्मारक की पांचवी वर्षगांठ पर समारोह... ये देश है वीर जवानों का.... , हर करम अपना करेंगे... जैसे देशभक्ति तराने गूंजे

भोपाल। देश रंगीला रंगीला, देश मेरा रंगीला..., महेश श्रीवास्तव रचित मध्य प्रदेश गान मेरा मध्य प्रदेश.... के साथ ही सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर न हम पर डालो.... एक से बढ़कर एक देशभक्ति से गीतों से सजी संध्या का आयोजन किया गया गुरूवार शाम शौर्य स्मारक में। मौका है शौर्य स्मारक के पांचवी वर्षगांठ समारोह का। जिसमें लता मंगेशकर पुरस्कार प्राप्त गायिका आकृति मेहरा ने भी गीतों की प्रस्तुति दी। स्वराज संस्थान संचालनालय की ओर से आयोजित देशभक्ति गीतों से सजी संध्या में स्मारक का प्रांगण श्रोताओं से खचाखच था। गीतों से सजे इस कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति देवेंद्र पंडित ने जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा..., गीत गाकर की। इसके बाद उन्होंने होठों पर सच्चाई रहती है.... गीत गाकर श्रोताओं की खूब तालियां बंटोरी। इसकी अगली कड़ी में आकृति मेहरा ने ए मेरे वतन के लोगो.... सुना कर 1962 में भारत चीन युद्ध के दृश्यों को जीवंत किया, वहीं राजू राव ने बॉर्डर फिल्म का गीत संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं। सुनाकर श्रोताओं की आंखें नम कर दी। एक से बढ़कर एक देशभक्ति के गीतों से सजी संध्या में आकृति मेहरा और देवेंद्र पंडित की जुगलबंदी में मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू..... गीत सुनाया गया उसके अगली कड़ी में देवेंद्र पंडित ने ही है प्रीत जहां की रीत सदा.... और मेरे देश की धरती.... गीत गाकर मनोज कुमार की देशभक्ति से सजी इस फिल्म की यादों को ताजा किया। कार्यक्रम में गायकों के रूप में आकृति मेहरा, देवेंद्र पंडित, राजू राव ने प्रस्तुति दी वहीं म्यूजिशियन में कीबोर्ड पर राजू राव, लीड गिटार पर अतुल हजारे, ढोलक पर राज कुमार सक्सेना, तबले पर मूलचंद टिकारिया और ऑटो पैड पर अरविंद ने संगत की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS