संगोष्ठियां, प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री, सांसद

भोपाल। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे ( Kushabhau Thakre ) जन्मशताब्दी वर्ष ( birth centenary year ) के तहत भाजपा ( BJP ) संगठन द्वारा एक बार फिर सामाजिक संगठनों के बीच जाकर आने वाले दिनों में वैचारिक संगोष्ठियां और प्रबुद्धजन सम्मेलनों ( Enlightenment Conferences ) का आयोजन किया जाएगा। वृक्षारोपण जैसे सामाजिक अभियान भी हाथ में लिए जाएंगे। इसके अलावा बडी संख्या में यूथ कनेक्ट पर फोकस करते हुए विभिन्न तरह के कार्यक्रम होंगे। महिलाओं के क्षेत्र में भी ठाकरे के कृतित्व पर आधारित आयोजन किए जायेंगे।
ठाकरे के संवेदनशील व्यक्तित्व के अनुरूप अनुसूचित जाति को फोकस करते हुए कार्यक्रमों की रचना होगी और कार्यकतार्ओं के बीच ठाकरे के व्यक्तित्व को केन्द्र में रखते हुए प्रबोधन के अनेक कार्यक्रम होंगे। इन सभी कार्यक्रमों के तिथियां और स्वरूप के बारे में विस्तार से चर्चा के बाद जल्द ही निर्णय होगा। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी समारोह आयोजन समिति की बैठक में शुक्रवार को जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने बूथ विस्तारक योजना की व्यापक सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जन्मशताब्दी के आगामी कार्यक्रमों के व्यवस्थित आयोजन के लिए विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
सांसद पटेल व सोलंकी ने समर्पित की राशि -
धार-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र पटेल व राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को पार्टी के लिए अपनी ओर से समर्पण निधि प्रदेश सरकार के मंत्री प्रेम सिंह पटेल, जिला प्रभारी राघवेंद्र गौतम व जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में सौंपी। इसके बाद पार्टी कार्यकतार्ओं से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आहवान करते हुए बैठक में मार्गदर्शन किया। इसके बाद सांसद द्वय ने मंडलों में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर निधि संग्रहण के लिए संपर्क भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में धार-बड़वानी क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS