यूक्रेन में फंसे नागरिकों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध : केंद्रीय मंत्री सिंधिया

भोपाल। राजधानी ( Bhopal ) प्रवास पर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ( Union Minister of Civil Aviation ) ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यूक्रेन ( Ukraine ) मसले को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ( Govt. of India ) कटिबद्ध है। पिछले कई दिनों से जो लोग यूक्रेन से वापस आने के इच्छुक थे, उनके लिए फ्लाइट चलाई गई थीं। एयर इंडिया की आज भी फ्लाइट यूक्रेन के लिए रवाना हो गई थी, जब घटनाएं शुरू हुई यूक्रेन में तो हमको बताया गया कि एयर स्पेस पूर्ण रुप से बंद किया गया है। प्रोटेम इशू किया गया, इसलिए फ्लाइट को वापस भारत की तरफ आना पड़ा। विदेश मंत्री के साथ भी मेरी चर्चा हुई है, जो स्थिति है उसका पल पल का जायजा हम लोग ले रहे हैं। जब स्थिति नियंत्रण में आएगी, जब एयरवेज खोला जाएगा, हमारी फ्लाइट की शुरूआत दोबारा होगी।
सिंधिया ने संघ नेताओं से की चर्चा -
राजधानी प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की बैठक में शामिल होने से पहले संघ कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने संघ पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश से अलग कक्ष में बैठकर चर्चा भी की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS