chaddi baniyan gang bhopal : कवर्ड कैंपस में घुसा चड्ढी बनियान गिरोह तीन मकानों में किया सेंधमारी का प्रयास

chaddi baniyan gang bhopal :  कवर्ड कैंपस में घुसा चड्ढी बनियान गिरोह तीन मकानों में किया सेंधमारी का प्रयास
X
कोलार थाना क्षेत्र स्थित कवर्ड कैंपस रूबी भगवान इनक्लेव में चड्ढी बनियान गिरोह ने दस्तक दी और तीन मकानों के ताले तोड़ लिए।

भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र स्थित कवर्ड कैंपस रूबी भगवान इनक्लेव में चड्ढी बनियान गिरोह ने दस्तक दी और तीन मकानों के ताले तोड़ लिए। कॉलोनी के अध्यक्ष ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किया तो आधा दर्जन बदमाश कट्टा, छुरी और रॉड से लैस नजर आए। बदमाश ने कवर्ड कैंपस के तीन मकानों पर सेंधमारी का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। बदमाश सोसायटी के अध्यक्ष के घर से मामूली सामान चुराकर ले गए। जानकारी के मुताबिक रूबी भगवान एनक्लेव सोसाइटी निवासी आशीष श्रीवास्तव (44) सोसायटी अध्यक्ष हैं। उनका जनरल इंश्योरेंस का काम है। उन्होंने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे उनके घर में नकाबपोश गिरोह के चार सदस्य एक साथ दाखिल हुए। उनके अन्य 5-6 साथी बाहर निगरानी कर रहे थे।

एक घर में ग्रिल काटकर घुसे, 2 में कामयाब नहीं

आरोपी कट्टा-छुरी और रॉड लिए खिड़की की ग्रिल काटकर घुसे। बाहर के कमरे में माता-पिता सोए थे। एक बैग, जूते व अन्य छोटा-मोटा सामान लेकर चले गए। इसके बाद वे मकान नंबर 34 में अभिराम पात्रा के घर में दाखिल हुए, लेकिन गेट नहीं खुलने पर वे वहां से चले गए। बदमाशों ने मकान नंबर 28 में भी चोरी का प्रयास किया। इस मकान के गेट के लॉक को काटने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। आशीष ने बताया कि पूरा घटनाक्रम उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। शुक्रवार सुबह कॉलोनी के कुछ लोग शिकायत लेकर कोलार थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं की। पुलिस का कहना था कि कॉलोनी में गश्त बढ़ा दी जाएगी। शिकायती आवेदन रिसीवी कर कॉलोनीवासियों को वहां से चलता कर दिया। आशीष का कहना है कि करीब दो महीने पहले भी कॉलोनी के एक घर में जेवरात व नगदी समेत सात लाख रुपए की चोरी हुई थी।

Tags

Next Story