Chai Pe Charcha : मामा ने बहनों के लिए क्या नहीं किया, इस पर दूसरे ने कहा-गैस सिलेंडर देने में किया भेदभाव

Chai Pe Charcha : मामा ने बहनों के लिए क्या नहीं किया, इस पर दूसरे ने कहा-गैस सिलेंडर देने में  किया भेदभाव
X
आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते आते और प्रत्याशियों के नाम पर तय होने के बाद चाय की गुमठियों पर चुनावी चर्चाएं गर्म हो रही है।

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते आते और प्रत्याशियों के नाम पर तय होने के बाद चाय की गुमठियों पर चुनावी चर्चाएं गर्म हो रही है। नर्मदापुरम रोड पर चाय की गुमठी पर चाय की चुस्की का आनंद ले रहे अशोक प्रजापति और दिलीप यादव में मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा गर्म हो गई।अशोक प्रजापति ने ताल छेड़ी और कहा कि मामा ने बहनों के लिए क्या कुछ नहीं किया। मामला ने लाड़ली बहनों को एक हजार रुपए से शुरू कर साढ़े 12 सौ रुपए प्रतिमाह तक दिया। अभी चुनाव और आचार संहिता के कारण ही रुपए नहीं दिए जा रहे हैं बाद में बहनों को फिर साढ़े 12 सौ रुपए मिलने लगेंगे।

इसलिए वो ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं

इस पर दिलीप यादव ने अपना अनुभव साझा कर दिया। दिलीप कहने लगे कि सिलेंडर तो महंगा है ही ना। सिलेंडर को सस्ता किया और भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि उज्वला योजना प्राप्त महिलाओं को ही साढ़े 4 सौ रुपए में सिलेंडर मिल रहा है। इसके विपरीत यदि नाथ की सरकार आएगी तो पांच सौ रुपए में सभी को सिलेंडर मिलेगा और पंद्रह सौ रुपए बहनों के खाते में आएंगे। इस पर अशोक भी चुप न रहे और उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मामा आज 1250 रुपए दे रहे हैं, कल वे ही बढ़कर तीन हजार रुपए पर पहुंच जाएंगे, फिर आप ही बताएं कि कौन ज्यादा सुविधाएं दे रहा है। इसके बाद दिलीप ने कहा कि कांग्रेस ने और भी तो कई वादे किए हैं, इसलिए वो ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच बात बढ़ती गई और चर्चा धीरे धीरे और गर्म होती चली गई।

Tags

Next Story