Chai pe charcha : एक ने कहा-रिपीट करेगी भाजपा दूसरा बोला-कांटे का मुकाबला

Chai pe charcha : एक ने कहा-रिपीट करेगी भाजपा दूसरा बोला-कांटे का मुकाबला
X
विधानसभा चुनाव को महज आठ दिन शेष हैं। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनावी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

भोपाल। विधानसभा चुनाव को महज आठ दिन शेष हैं। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनावी चर्चाएं तेज हो गई हैं। पान की गुमठी हो या नाश्ते की दुकान हो या फिर चाय की दुकान लोग चाय की चुस्की के साथ उम्मीदवारों के भविष्य और पार्टी बनने पर चर्चाएं कर रहे हैं। कैंची छोला इलाके में विनोद चौरसिया, सूरज खटीक, दीपक चौरसिया और कैलाश अहिरवार चाय पीते समय चर्चा करने लगे। विनोद चौरसिया कहने लगे कि इस बार चुनाव प्रचार में कुछ समझ नहीं आ रहा है। लगता भाजपा फिर से अपनी पार्टी बनाएंगी। इस पर सूरज खटीक तक तत्काल जवाब दिया कि अब की बार कांग्रेस की सरकार। उन्होंने कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है और लंबे समय से भाजपा राज कर रही है। अब जनता कांग्रेस को मौका देगी।

लोगों की चर्चाएं कहा तक सही होती

वहीं दीपक चौरसिया का भी कहना था कि अनुमान तो कुछ ऐसा ही लग रहा है कि कांग्रेस इस बार अधिक सीट लेकर आएगी और अपनी सरकार बनाएगी। कैलाश अहिरवार बोल पड़े कि टक्कर तो कांटे की है और अभी कहना मुश्किल है कि सरकार किसकी बनती है। चर्चा में यह बात तो समझ आने लगी कि टक्कर इस बार भी कांटे की है। अब देखना यह है कि लोगों की चर्चाएं कहा तक सही होती है।

Tags

Next Story