Chai Pe Charcha : टक्कर तो दो प्रमुख पार्टी में, लेकिन हर पार्टी के प्रत्याशी लगा रहे पूरा जोर

Chai Pe Charcha : टक्कर तो दो प्रमुख पार्टी में, लेकिन हर पार्टी के प्रत्याशी लगा रहे पूरा जोर
X
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों विधासभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

भोपाल। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों विधासभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। हर गली-मोहल्ले और चौपाल पर बैठने वाले ज्यादातर लोग चुनाव की चर्चाओं में कभी किसी पार्टी का फेवर कर रहे हैं, तो कभी किसी दूसरी पार्टी का। ऐसी ही एक चर्चा में शहर के स्टेशन रोड स्थित प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर स्थित बंटी टी स्टॉल पर भी चुनावी चर्चाओं के बीच लोग अपनी अपनी पसंद की पार्टी को जीत दिलाते सुने गए। यहां युवा बाबर का कहना था कि भले ही अभी मैदान में दो ही प्रमुख पार्टियां हर मोर्चे पर एक दूसरे को टक्कर दे रही हों, लेकिन ऐसी अन्य कोई पार्टी का प्रत्याशी नहीं है, जो जीत के लिए पूरा जोर नहीं लगा रहा।

वोटर के मन में क्या है

यहां तक कि कई तो अपनी जीत का दावा भी पूरी ताकत के साथ कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना ठीक नहीं कि जीत किसकी होगी, लेकिन जीत उसी की होगी, जिसे वोटर चाहेगा। इधर, जितेंद्र मालवीय ने कहा कि भले ही दोनों प्रमुख पार्टियां मैदान में अपनी जीत पक्की करने के लिए लोगों को आकर्षित कर रही हों, लेकिन हर प्रत्याशी, हर पार्टी सत्ता में आने विकास और अन्य प्रमुख सुविधाएं जनता को देने की बात तो कर ही रही है। ऐसे में लोग पिछली सरकार को भी देख रहे हैं। ऐसा नहीं कि प्रदेश में विकास नहीं हुआ, अगर 15 साल के विकास को देखें तो पता चलता है कि कुछ भी हो, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्य तो हुआ है, जो सबको दिख रहा है। अब जीत मिलने और नहीं मिलने का निर्णय तो वोटर ही करेगा, क्योंकि वोटर के मन में क्या है, कोई नहीं जानता।

Tags

Next Story