INDORE NEWS; BJP प्रत्याशी की सभा में फेंकी गई कुर्सियां, कार्यकर्ताओं और पड़ोसियों के बीच हुई जमकर मारपीट, जानें मामला

इंदौर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर तेज हो चला है। इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता को साधने में लगे है। इसी कड़ी में बीते दिनों इंदौर विधानसभा क्षेत्र 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में बीजेपी ने एक सभा का आयोजन किया था। जिसमे आपसी विवाद के चलते कार्यकर्ताओं और पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान मौके पर मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन विवाद बढ़ता ही चला गया।
कैलाश विजयवर्गीय की सभा से पहले कुर्सी युद्ध
दरअसल, चुनाव में अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने एक सभा का आयोजन किया था। जिसमे शामिल होकर वो मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करते। लेकिन सभा में शामिल होने से पहले ही कार्यक्रम स्थल में मौजूद लोगों और कार्यकर्ताओं में वाद विवाद हो गया।बहस बाजी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि देखते ही देखते एक युवक ने दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। बदले में दूसरे युवक ने भी उसे एक चांटा जड़ दिया। तभी वहां मौजूद कुछ लोग एक दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान मारपीट के साथ ही कुर्सियां फेंककर मारने का सिलसिला भी शुरू हो गया। हालांकि कुछ देर बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवकों को शांत करवाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS