बिना मास्क घूम रहे 490 लोगों पर की चालानी कार्रवाई

बिना मास्क घूम रहे 490 लोगों पर की चालानी कार्रवाई
X
44 हजार 680 रुपए की वसूली की, 84 किलो पन्नियों को जब्त किया।

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना की गाईडलाइन को लेकर लोगों की लापरवाही रोजाना सामने आ रही है। ऐसे में नगर निगम ने गुरुवार को 490 लोगों को बिना मास्क के बाजार में घूमने को लेकर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान निगम प्रशासन ने बिना मास्क के लोगों से 44 हजार 680 रुपए की वसूली की। इसके साथ ही निगम अमले ने प्लास्टिक पन्नी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए

विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 84 किलो 500 ग्राम पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त की और 21 हजार 850 रुपए स्पॉट फाईन के रूप में वसूल किये। निगम कमिश्नर वीएस चौधरी के निर्देशों के बाद निगम अमले शहर के तमाम स्थानों पर प्लास्टिक पन्नियों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में निगम अमले ने भोपाल डिस्पोजल, डायमंड डिस्पोजल, स्टार डिस्पोजल, हबीब टेज्डर्स, श्री वल्लभ टेज्डर्स, नंबर 01 डिस्पोजल, डागा डिस्पोजल, दीपक दिनेश पत्तल दोना और जय डिस्पोजल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 84 किलो पन्नियों को जब्त किया।

Tags

Next Story