BHOPAL NEWS: भोपाल में 450 से अधिक बाइक चालकों का चालान, कार में पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति के बेल्ट नहीं लगाने वाले 100 चालाकों के काटे चालान

BHOPAL NEWS:भोपाल।दोपहिया वाहन चलाते वक्त पीछे बैठने व्यक्ति के हेलमेट नहीं लगाने वालों व चार पहिया में पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर यातायात पुलिस की ओर से चलानी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे 450 दोपहिया चालकों के चालान काटे। तो वहीं पीछे की सीट पर बिना बेल्ट के बैठना ने वाले 100 वाहनों पर जुमार्ना लगाया। ट्रैफिक एडिशनल डीसीपी विक्रम रघुवंशी ने बताया कि पहले दिन विभिन्न जगहों पर चैकिंग पाइंट लगाकर राजधानी बिना हेलमेट व पीछे की सीट बैठे व्यक्ति के हेलमेट नहीं लगाने पर 450,इसी तरह चार पहिया वाहन की पीछे की सीट पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 100 चालकों के चालान कटकर जुमार्ना लगाया।
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ उड़नदस्ता ने बुधवार को लालघाटी चौराहा व आसपास के क्षेत्र में व्यवसायिक वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया। दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक चले चेकिंग अभियान में कुल 25 बसों सहित अन्य व्यवसायिक वाहनों की जांच की। इस दौरान सिटी बसों सहित कुल 10 वाहन मोटर व्हीकल एक्ट का पालन करते हुए नहीं मिले। किसी बस में साइड ग्लास नहीं लगे थे, किसी में फर्स्ट एंड बाक्स लगा था, लेकिन प्राथमिक उपचार के लिए मरहम-पट्टी व जरूरी दवाएं नहीं मिलीं। वहीं कुछ वाहनों के टायर घिसे मिले। क्षमता से अधिक सवारियां भी बैठी मिलीं। इन वाहनों पर आरटीओ उड़नदस्ते ने 15 हजार रुपये का श्मन शुल्क की वसूली कर भविष्य में नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। वहीं छह बसों व अन्य वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना परिसर में खड़ा कराया। आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि वाहनों का चैकिंग अभियान निरंतर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS