चलो रे डोली उठाओ कहार पिया... एसपी को डोली में विदाई

चलो रे डोली उठाओ कहार पिया... एसपी को डोली में विदाई
X
चलो रे डोली उठाओ कहार पिया मिलन की ऋतु आई... जी हां, भिंड से स्थानांतरित हुए एसपी मनोज कुमार सिंह को पुलिस स्टाफ ने इसी तर्ज पर डोली में बैठाकर, ढोल नगाड़े बजाकर विदाई दी। गांजा की ऑन लाइन तस्करी समेत एक मंत्री के नजदीकियों पर एफआईआर दर्ज कराने वाले एसपी मनोज कुमार सिंह का तबादला गृह विभाग ने भिंड से भोपाल पीएचक्यू में किया है।ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरका पुलिस स्टाफ, एसपी से भी कराया डांस।

हरिभूमि न्यूज- भोपाल। ऑनलाइन गांजा तस्करी के मामले में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के डायरेक्टर्स पर एफआईआर कायम कराने के बाद प्रदेश भर में चर्चित हुए भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह को तबादले के बाद अनूठे ढंग से विदाई दी गई है। रविवार को उनकी विदाई के वीडियो वायरल होते रहे। जिसमें देखने में आ रहा है कि एसपी को पुलिस स्टाफ ने फूलों से सजी डोली में बैठाकर खुद स्टाफ ने कंधे लगाए। ढोल-नगाड़े बजे, डांस हुआ, एसपी से भी डांस कराया। नवागत एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने भी विदाई समारोह-सम्मान समारोह में शिरकत की।

अनूठी विदाई का आयोजन शनिवार की देर शाम किया गया। इससे पहले नवागत एसपी चौहान को स्थानांतरित एसपी सिंह ने चार्ज सौंपा। इसके बाद एसपी सिंह की विदाई पार्टी भिंड के डिडी के पास दावत वाटिका में आयोजित हुई। इस दौरान एसपी सिंह ने कहा कि चंबल की माटी को सतत प्रणाम रहेगा। यहां के लोगों को कभी नहीं भूलूंगा। इस अवसर पर भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे।

मंत्री के नजदीकियों पर केस चर्चा में रहा :

एसपी सिंह ने भिंड एसपी रहते हुए खाद लूट के मामले में प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के गृह गांव में रहने वाले दबंगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। ये लोग खाद लूट के मामले में आरोपी बने थे। सूत्र बताते हैं कि उसी समय से एसपी मंत्री की आंख की किरकिरी बन गए। उनके तबादले में अमेजन पर कार्रवाई और मंत्री के नजदीकियों पर एफआईआर की भूमिका होना ही चर्चा में है।

भिंड के एसपी रहे 18 महीने :

18 महीने तक भिंड में रहे

- एसपी मनोज कुमार सिंह भिंड जिले के 18 महीने तक, यानी डेढ़ साल तक एसपी रहे।

- भिंड में तैनाती के बाद प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में बड़ी चोरी हुई थी। इस चोरी का खुलासा उनके निर्देशन में टीम ने किया।

- एसपी मनोज कुमार सिंह के कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय नाइजीरियन ठग को पकड़े जाने की कार्रवाई की गई थी।

- अमेजन के जरिए गांजा तस्करी का खुलासा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, क्योंकि इस कंपनी के डायरेक्टर्स पर केस कायम हुआ।

------------

Tags

Next Story