चंबल प्रोग्रेस-वे का नाम होगा पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर, CM शिवराज ने किया ऐलान

चंबल प्रोग्रेस-वे का नाम होगा पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर, CM शिवराज ने किया ऐलान
X
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में की घोषणा। पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाले 6 हजार करोड़ की लागत के 394 किलोमीटर लंबे चम्बल-प्रोगेस वे का नाम अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा। दूसरी बार प्रोगेस वे का नाम बदला गया है।

आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना चंबल प्रोग्रेस वे का नाम अटल बिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेसवे होगा।

उन्होंने आज पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भोपाल में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई किसी दल के नहीं पूरी दुनिया के बड़े नेता थे।

हर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के अध्यक्ष उनका सम्मान करते थे। ऐसे सर्वव्यापी नेता को हम प्रणाम करते हैं।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी जैसी शैली न किसी की हुई है ना किसी की हो सकती। मुख्यमंत्री ने कहां की देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1 दिन लोकसभा में कहा था कि अटल बिहारी वाजपेई जी एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे ।

Tags

Next Story