UGC NET EXAM 2023:यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन की तारीख में हुआ बदलाव, अब 28 अक्टूबर की जगह इस दिन तक भरे जाएंगे फॉर्म

UGC NET EXAM 2023:यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन की तारीख में हुआ बदलाव, अब 28 अक्टूबर की जगह इस दिन तक भरे जाएंगे फॉर्म
X
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। लेकिन अब तारीखों में बदलाव कर दिया है।

भोपाल ; नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। लेकिन अब तारीखों में बदलाव कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत उम्मीदवारों के पास अब आवेदन के लिए 31 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक समय है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। वे जल्द ही इस मौके का फायदा उठाते हुए आवेदन करें।

6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होगी परीक्षा

जारी नोटिफिकेशन के तहत यूजीसी नेट-जेआरएफ की परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक देशभर में आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर तैयारियां जारी है। बता दें कि, ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए 1 से 3 नवंबर 2023 तक का समय मिलेगा। जबकि पहले आवेदन सुधार करने के लिए तारीख 30 से 31 अक्टूबर 2023 तक की थी। तो वही जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। वे ugcnet.nta.nic.in आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

जानें कितनी चुकानी पड़ेगी कीमत

सामान्य और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी और थर्ड जेंडर वर्ग के अभ्यर्थियों को 325 रुपये शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।

यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।

इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।

अब फीस का भुगतान करें।

इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें

Tags

Next Story