MP NEWS; अर्धवार्षिक परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, कक्षा 4 से लेकर 8वी तक की परीक्षा इस दिन होगी शुरू, नया टाइम टेबल जारी

MP NEWS; अर्धवार्षिक परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, कक्षा 4 से लेकर 8वी तक की परीक्षा इस दिन होगी शुरू, नया टाइम टेबल जारी
X
अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के समय में हुए बदलाव के चलते छात्रों को पढ़ने के लिए थोड़ा और समय मिल जायेगा। जारी आदेश के तहत कक्षा चार से पांच के लिए परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा कक्षा छह से आठ के लिए दोपहर दो से शाम 4:30 बजे तक रखा गया है।

भोपाल ;पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सरकारी स्कूलों में कक्षा 4 से लेकर कक्षा 8 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। जिसके तहत अब अर्धवार्षिक परीक्षा 20 से 28 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी । जिसको लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने नई संशोधित समय सारणी भी जारी कर दी है। इन परीक्षाओं के लिए पेपर भी डीईओ कार्यालय की तरफ से सभी स्कूलों को सेंट्रलाइज भेजा जा रहा है।

अलग अलग समय में होगी परीक्षा

अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के समय में हुए बदलाव के चलते छात्रों को पढ़ने के लिए थोड़ा और समय मिल जायेगा। जारी आदेश के तहत कक्षा चार से पांच के लिए परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा कक्षा छह से आठ के लिए दोपहर दो से शाम 4:30 बजे तक रखा गया है।

जानें कौन से दिन होगी कौन सी परीक्षा

नए टाइम टेबल को लेकर शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने बताया कि कक्षा 4 से 8 तक की कक्षाओं के लिए 20 दिसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होगी। इसके तहत 20 दिसंबर बुधवार को सभी कक्षाओं की प्रथम भाषा हिंदी-अंग्रेजी, 21 दिसंबर को गणित, 22 को द्वितीय भाषा अंग्रेजी-हिंदी, 23 को कक्षा चार व और का पर्यावरण तथा कक्षा छह से आठ का विज्ञान, 27 को तृतीय भाषा संस्कृत तथा 28 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी।

हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा इस दिन

इसके साथ ही हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए हाफ ईयरली परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार, परीक्षाएं छह दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेंगी। अर्ध वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-2024 के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षाएं नवंबर महीने तक के पाठ्यक्रम और माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर आयोजित होंगी। जिसमे 9वीं-10वीं की परीक्षाएं सुबह नौ बजे से शुरू होंगी, जबकि 11वीं और 12वीं के एग्जाम दोहपर की शिफ्ट में दोपहर दो बजे से शुरू होंगे।

Tags

Next Story