MP WEATHER UPDATE; मौसम का बदला मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

MP WEATHER UPDATE; मौसम का बदला मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी
X
इन दिनों प्रदेश में 5 सिस्टम एक्टिव होने की वजह से बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी भोपाल में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। तो वही शनिवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश के साथ आंधी तूफान चलने की संभावना है।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों प्रदेश में 5 सिस्टम एक्टिव होने की वजह से बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी भोपाल में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। तो वही शनिवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश के साथ आंधी तूफान चलने की संभावना है।

1, 2 और 3 जुलाई को भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 1, 2 और 3 जुलाई को भी बारिश की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने या चमकने की संभावना भी रहेगा। इंदौर में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही उज्जैन संभाग में रतलाम, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, राजगढ़, आगर जिलों में आगामी दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मंदसौर, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, पन्ना जिले में भारी वर्षा हो सकती है।

पांच सिस्टम एक्टिव

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अलग-अलग स्थानों पर बने पांच वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश में वर्षा का सिलसिला जारी है। उत्तरी मप्र पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है। वर्तमान में वह हवा के ऊपरी चक्रवात के रूप में परिवर्तित होकर उत्तर प्रदेश में मध्य में सक्रिय हो गया है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से लेकर नगालैंड तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवात से होकर जा रही है। एक अन्य ट्रफ लाइन अरब सागर से उत्तर-पश्चिमी मप्र से होकर उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवात तक बनी हुई है। गुजरात कोस्ट में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र कोस्ट से लेकर केरल कोस्ट तक एक अपतटीय ट्रफ लाइन बनी हुई है।

Tags

Next Story