भोपाल न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव में परिर्वतन, संजय बलेचा अध्यक्ष, अजय अग्रवाल बने सचिव

भोपाल न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव में परिर्वतन, संजय बलेचा अध्यक्ष, अजय अग्रवाल बने सचिव
X
भोपाल के बाजारों में प्रमुख बाजार न्यू मार्केट स्थित व्यापारियों की संस्था न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव में जबरदस्त परिवर्तन हुआ है। अल सुबह पौने साढ़े चार बजे तक चली मतगणना के बाद घोषित हुए परिणाम में परिवर्तन पैनल ने महासंघ के 5 पदों में से 4 पदों पर और 5 कार्यकारिणी सदस्यों में 3 कार्यकारिणी सदस्य पद काबिज हुआ है।

भोपाल। राजधानी के बाजारों में प्रमुख बाजार न्यू मार्केट स्थित व्यापारियों की संस्था न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव में जबरदस्त परिवर्तन हुआ है। अल सुबह पौने साढ़े चार बजे तक चली मतगणना के बाद घोषित हुए। परिणाम में परिवर्तन पैनल ने महासंघ के 5 पदों में से 4 पदों पर और 5 कार्यकारिणी सदस्यों में 3 कार्यकारिणी सदस्य पद काबिज हुआ है। मार्केट में परिर्वतन की उठी लहर ने संपन्न हुए त्रिवार्षिक चुनाव में यहां के व्यापारियों ने संपूर्ण परिवर्तन किया है। परिवर्तन पैनल के संजय बलेचा अपने निकटम प्रतिद्‍ंदी सतीष गंगराड़े को परास्त कर विजय घोषित हुए। उपाध्यक्ष पद पर परिवर्तन पैनल के प्रदीप कुमार गुप्ता, सचिव पद पर अजय अग्रवाल और सह सचिव पद पर शशांक अग्रवाल ने अपनी विजय का परचम लहराया। कोषाध्यक्ष पद पर संस्कार पैनल रामाअवतार अग्रवाल (लाल) विजय घोषित हुए। जबकि 5 कार्यकारिणी सदस्य के रूप में परिवर्तन पैनल के अंकुर अग्रवाल, सोमचंद बड़कुल, प्रीतम माधवानी और संस्कार पैनल क हेमंत सतवानी और पलाश गर्ग निर्वाचित हुए।

Tags

Next Story