मौसम का बदला मिजाज, गरज-चमक के साथ राजधानी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, पूर्वानुमान जारी

मौसम का बदला मिजाज, गरज-चमक के साथ राजधानी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, पूर्वानुमान जारी
X
अधिकतर मई का महीना गर्मी भरा रहता है लेकिन इस बार मौसम का मिजाज थोड़ा बदला हुआ है। इस बार प्रदेश में 2 सिस्टम एक्टिव होने के चलते मई में गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी ।

भोपाल ; अधिकतर मई का महीना गर्मी भरा रहता है लेकिन इस बार मौसम का मिजाज थोड़ा बदला हुआ है। इस बार प्रदेश में 2 सिस्टम एक्टिव होने के चलते मई में गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी ।बीते दिनों राजधानी में शाम के समय जमकर अंधी चली थी, साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश भी हुई थीं। वैसा ही मौसूम आज भी बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार दोपहर 2 बजे के बाद मौसम अचानक करवट बदलेगा। तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बादल बरस सकते हैं।

भोपाल में भी बदलेगा मौसम

भोपाल में रविवार का दिन तेज गर्मी वाला रहा। दिन में ही गर्म हवाएं चल रही थी। हालांकि, दोपहर बाद बादल छा गए, लेकिन गर्म हवा लोगों को परेशान कर रही थी। मौसम विभाग के अनुसार 22 मई से मौसम बदलेगा और बादल छाए रहेंगे। 23 मई को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 24 मई को भी बादल छाए रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मई के आखिर में ऐसा ही मौसम रहेगा। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को सिवनी, छिंदवाड़ा, धार, नर्मदापुरम, सीहोर, डिंडोरी, देवास, नरसिंहपुर और शिवपुरी में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। यहां पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। दतिया-छतरपुर में गर्मी का असर रह सकता है।

Tags

Next Story