रेलवे कोचों के चार्जिंग पाइंट रात में बंद, जानिए यात्री कैसे हो रहे परेशान

रेलवे कोचों के चार्जिंग पाइंट रात में बंद, जानिए यात्री कैसे हो रहे परेशान
X
रात में कोचों के चार्जिंग पाइंट बंद होने से यात्रियों को होना पड़ रहा परेशान, छह महीने में रेलवे बोर्ड के पास भोपाल मंडल सहित देशभर से सैकड़ों शिकायतें पहुंची

भोपाल। एक ट्रेन के एसी कोच में आग लगने के बाद रेलवे की ओर से छह माह पूर्व रात के समय एसी कोच में मोबाइल चार्जिंग पाइंट बंद रखने का एक फरमान जारी किया था। तब से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में छह माह में रेलवे बोर्ड के पास भोपाल रेल मंडल सहित अन्य जोनों से सैकड़ों शिकायतें पहुंच चुकी है। लेकिन रेलवे इस समस्यां का हल नहीं खोज सका। इसके चलते जहां रेलवे की सुरक्षा और तकनीकी कौशल पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

छोटा मामला, समस्या गंभीर

देखने व सुनने में मसला छोटा है, लेकिन यात्रा के दौरान अगर आपका फोन चार्ज नहीं है, या अकेली ट्रेन में सफर करने वाली किसी महिला का मोबाइल डिस्चार्ज हो जाए, तो यह बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। इस समस्या के कारण कई बार यात्रियों को रात के समय एसी कोच छोड़कर नॉन एसी कोच में मोबाइल चार्ज करने के लिए जाना पड़ता है। ऐसा करना कई बार यात्रियों के बीच विवाद का बड़ा कारण बन जाता है।

एसी कोच में शॉर्ट सर्किट से लग गई थी आग

रेलवे ने करीब छह महीने पहले हुई घटना के बाद एक आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि एसी कोच में लोग लैपटॉप सहित अन्य कई उपकरणों को चार्ज करते हैं। इससे शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोच के चार्जिंग पॉइंट्स को बंद कर दिया जाए। यह आदेश कोच में तकनीक विकसित करने के उद्देश्य से तत्काल लागू करने के लिए कहा गया था।

Tags

Next Story