Chartered Bus Fire : इंदौर जा रही चार्टर्ड बस में लगी आग, यात्रियों की फूली सांसें

Chartered Bus Fire : इंदौर जा रही चार्टर्ड बस में लगी आग, यात्रियों की फूली सांसें
X
भोपाल से इंदौर जा रही चलती चार्टेड बस में आग लगने से यात्रियों व आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। बस से धुआं इतनी तेजी से निकला कि किसी को कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था। फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू किया। शुक्र ये रहा कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

संतनगर। भोपाल से इंदौर जा रही चलती चार्टेड बस में आग लगने से यात्रियों व आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। बस से धुआं इतनी तेजी से निकला कि किसी को कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था। फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू किया। शुक्र ये रहा कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। सभी यात्रियों को दूसरी बस से इंदौर रवाना किया गया। घटना रविवार सुबह साढ़े 11 बजे की है।

दूसरी चार्टर्ड बस से इंदौर भेजा

इंदौर से भोपाल जा रही चार्टेड बस क्रमांक एमपी जीरो फोर-पीए 2754 जैसे ही बैरागढ़ पहुंची तो बस के पीछे लगे इंजन से धुआं उठने लगा। ड्राइवर बस को घुमाते हुए वापस भोपाल की ओर ले जाने लगा। इस बीच बैरागढ़ मैन रोड नगर निगम ओवर हेड टैंक के पास बस से इतना तेज धुआं निकलने लगा कि सड़क धुएं से ढंक गई। आग ने तेजी पकड़ ली, जिससे यात्रियों में खौफ छा गया। इसके बाद आनन-फानन में यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। इसके सभी यात्रियों को दूसरी दूसरी चार्टर्ड बस से इंदौर भेजा गया।

Tags

Next Story