Chattarpur News : प्रताड़ना से तंग आकर की महिला ने आत्महत्या , लड़का पैदा ना करने पर ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित

Chattarpur News : प्रताड़ना से तंग आकर की महिला ने आत्महत्या , लड़का पैदा ना करने पर ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित
X
मामला छतरपुर जिले के लवकुश नगर से आया है । जहां एक महिला ने ससुराल वालों के तानों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । बताया जा रहा है कि मृतक महिला को उसके ससुराल वाले लड़का ना पैदा करने पर प्रताड़ित कर रहे थे ।

छतरपुर । मध्य प्रदेश में लगातार खुदकुशी की खबरें बढ़ती जा रही है । इसके कई कारण सामने आ रहे हैं । ऐसा ही एक मामला छतरपुर जिले के लवकुश नगर से आया है । जहां एक महिला ने ससुराल वालों के तानों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । बताया जा रहा है कि मृतक महिला को उसके ससुराल वाले लड़का ना पैदा करने पर प्रताड़ित कर रहे थे ।

मृतक की पहले से दो बेटियां हैं । जिसके कारण महिला पर ससुराल वालों की तरफ से बेटा पैदा करने का दबाव था । उसके लिए ससुराल वाले महिला को दिन रात ताने देते थे । जिससे परेशान होकर महिला के द्वारा आत्महत्या कर ली गई है । इसकी खबर जैसे ही उसके मायके वालो को मिली तो उनके द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया गया है ।

साथ ही उनका कहना है कि उनके द्वारा उनकी बेटी निधि चौरसिया की शादी जितेंद्र चौरसिया के साथ की गई थी । जो की 6 वर्ष पहले हुई थी । इस शादी में मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष को दहेज भी दिया था । लेकिन फिर भी उसके ससुराल वाले उसको हमेशा ताने मारते थे कि उसके पिता ने दहेज कम दिया है और युवती पर बार-बार 5 लाख रुपए लेकर आने का दबाव बनाते थे । इसके साथ ही उनके द्वारा निधि के साथ मार पिटाई भी की जाती थी और उसके द्वारा दो बेटी पैदा करने पर यह मार पिटाई और ज्यादा हो गई थी । उसके ससुराल पक्ष वाले उसे हमेशा बेटा पैदा करने के लिए ताने देते रहते थे ।

23 जुलाई 2023 को ससुराल वालों ने एक साथ मिलकर निधि को बुरी तरह से मारा पीटा था । इसके बाद उसने दहेज और बेटा पैदा करने के लिए की जा रही प्रताड़ना से हार मानकर 26 जुलाई को आत्महत्या कर ली । लेकिन यह आत्महत्या नहीं हत्या है जो कि उसके ससुराल वालों ने की है ।

इस मामले पर निधि की नाबालिग बेटी का बयान भी सामने आया है उसने कहा है कि मेरे पापा के द्वारा मम्मी के साथ मारपीट की जाती थी । वह बागेश्वर धाम से लौटकर घर आए और मम्मी से लड़ाई झगड़ा और मारपीट करने लगे और घर से बिन बताए चले गए । इसके बाद मम्मी परेशान हो गई और उनके द्वारा यह कदम उठाया गया ।

Tags

Next Story