छह सौ छात्रों से 4 लाख की ठगी, टेलीग्राम गु्रप पर जोड़ रखे थे 36 हजार 895 मेंबर

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो लगे टेलीग्राम ग्रुप पर दसवीं और बारहवीं कक्षा के पेपर मुहैया कराने के नाम पर छात्रों से ठगी करने वाले आरोपी को सायबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मंडीदीप जिला रायसेन का है। उसने टेलीग्राम ग्रुप पर 36 हजार 895 मेंबर जोड़ रखे थे। बोर्ड परीक्षा शुरू होने के बाद से अब तक वह छह सौ छात्रों से 4 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। उसने एक साल में गु्रप तैयार किया और इस साल ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी को खंडवा से हिरासत में लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम रीवा भेजी है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच अमित कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश के परीक्षा नियंत्रक ने गत 4 मार्च को शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि 1 मार्च से दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने मंडल के लोगो का इस्तेमाल कर टेलीग्राम पर फर्जी ग्रुप बनाया है। गु्रप पर बोर्ड के पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर छात्रों से आॅनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने ग्रुप बनाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पड़ताल की।
मंडीदीप से किया आरोपी को गिरफ्तार
सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी एनालिसिस के आधार पर कौशिक दुबे (21) मंडीदीप जिला रायसेन, को गिरफ्तार किया। आरोपी बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है। उसके पास से एक बैंक पासबुक, एक मोबाइल और दो सिमकार्ड जब्त किए गए। आरोपी छात्रों को डमी पेपर उपलब्ध कराकर स्वयं के भारत-पे वॉलेट पर रुपए जमा करवाता था। उसने करीब छह सौ छात्रों को पेपर उपलब्ध कराकर करीब चार लाख रुपए अपने वॉलेट में ट्रांसफर करवाए थे।
सुनियोजित तरीके से की वारदात
प्रारंभिक पूछताछ आरोपी ने बताया कि वह मंडीदीप में बच्चों को पढ़ाता था। उसने करीब एक साल पहले मंडल के लोगो का इस्तेमाल कर टेलीग्राम पर गु्रप बनाया था। वर्तमान में उसके ग्रुप में 36 हजार 895 मेंबर जुड़ चुके थे। वह दसवीं और बारहवीं बोर्ड के पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर छात्रों से ठगी कर रहा था। टेलीग्राम पर ही बने एक अन्य ग्रुप एमपी बोर्ड हेल्प से वह डमी पेपर प्राप्त करता था और फिर अपने ग्रुप के मेंबर को उपलब्ध कराता था। अभी तक की पूछताछ में पता चला है आरोपी ने जिसने भी पेपर लीक किए थे, वह सभी डमी पेपर थे। उसने एक भी ओरिजनल पेपर लीक नहीं किया है।
खंडवा से दूसरा आरोपी हिरासत में
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में खंडवा के पंधाना से भी एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जिसे पुलिस टीम लेकर भोपाल आएगी। एक अन्य आरोपी के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम रीवा के लिए रवाना की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS