गार्डनिंग में पैसा निवेश करने के नाम पर तेरह लाख की ठगी

भोपाल। कोहेफिजा पुलिस ने आनलाइन कोचिंग का संचालन करने वाले सख्श की शिकायत पर एक जालसाज पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। जालसाज पर आरोप है कि दोस्ती का फायदा उठाकर उसने गार्डनिंग में निवेश के नाम पंद्रह लाख पांच हजार रुपए ले लिए थे। रुपए लेने के बाद आरोपी ने उन्हें न तो लाभ का हिस्सा दिया और न ही रकम लौटाई। कोचिंग संचालक ने उक्त मामले की शिकायत कोहेफिजा पुलिस और आलाधिकारियों को की थी। इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी और आमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
एसआई रमेश शर्मा ने बताया कि मोहम्मद मुनीर पिता युसूफ (40) इंद्रविहार कॉलोनी, कोहेफिजा में रहते हैं। उनकी आॅनलाइन कोचिंग क्लासेस चलती है। शाद सिकंदर उनका परिचित है। शाद ने उन्हें कुछ ब्रोशर दिखाए थे और कहा था कि मैं गार्डनिंग का काम करता हूं। इस काम में मुझे अच्छा फायदा हो रहा है। इसके बाद उसने मोहम्मद मुनीर से निवेश करने की बात कही और बदले में अच्छा लाभ देने की भी बात की। दोस्ती होने के कारण मुनीर ने शाद सिकंदर को अलग अलग किश्तों में अगस्त 2021 से अप्रैल 2022 तक तेरह लाख पांच हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब मुनीर को लाभ नहीं मिला तो उसने शाद सिकंदर से अपने रुपए वापस मांगे थे। आरोपी ने रुपए लौटाने से इंकार किया तो मामला थाने पहुंच गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS