छतरपुर : थाने के पीछे मिली बच्चे की लाश, गिरफ्तारी की मांग लेकर परिजनों ने खोला मोर्चा

छतरपुर : थाने के पीछे मिली बच्चे की लाश, गिरफ्तारी की मांग लेकर परिजनों ने खोला मोर्चा
X
खेलते समय गायब हुआ था बच्चा, खोजबीन के दौरान रात को 3 बजे मिली लाश। पढ़िए पूरी खबर-

छतरपुर। रात में लापता हुए डेढ़ साल के बच्चे की लाश मिली है। बच्चे की लाश मिलने से इलाके में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि घर के बाहर खेलते वक्त बच्चा अचानक लापता हो गया था।

यह घटना बमीठा थाना क्षेत्र की है, जहां खेलते समय बच्चा अचानक लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों और मोहल्लेवासियों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। रात भर बच्चे के परिजन एवं मोहल्लेवासी तलाश करते रहे। खोजबीन के दौरान रात को 3 बजे थाने के पीछे बने कुएं में बच्चे की लाश मिली है। बमीठा थाने के पीछे 500 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं से बच्चे की लाश मिली है। बमीठा थाना पुलिस ने कुएं से बच्चे के शव को बाहर निकाला।

बमीठा पुलिस और FSL की टीम भी मौके पर पहुंची है। बच्चे का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित बच्चे के परिजनों ने थाने के सामने नारेबाजी करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है। थाने के सामने 'पुलिस प्रशासन बाहर आओ, हत्यारों की ढूंढ कर लाओ' के नारे लगाये। आक्रोशित लोगों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।


Tags

Next Story