छतरपुर : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रोजगार सहायक

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत रनगुवा में पदस्थ रोजगार सहायक राममनोहर मिश्रा को सागर की लोकायुक्त टीम ने 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों जिला अदालत के पास से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक राममनोहर मिश्रा द्वारा कपिल धारा कुआ एवं कुटीर पास करने के नाम पर रामस्वरूप विश्वकर्मा से 40 हजार रुपये की मांग कर रहा था, जिसका सौदा 10 हजार में तय हुआ था।
रामस्वरूप विश्वकर्मा ने लोकायुक्त सागर में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की थी, जिस पर लोकायुक्त ने एक्शन लेते हुए रोजगार सहायक को 10 हजार रूपये की घूस लेते पकड़ा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि रोजगार सहायक द्वारा पिछले 5 वर्षों से परेशान किया जा रहा था और हम पात्र होने के बाद भी अपात्र घोषित कर दिया था, जिसकी वजह से हमें शिकायत करनी पड़ी। आज रिश्वत लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
लोकायुक्त सागर के डीएसपी राजेश खेड़े का कहना है कि रामस्वरूप विश्वकर्मा द्वारा हमारे विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि रोजगार सहायक द्वारा पैसे की मांग की जा रही है, जिस पर हमने जांच करवाई और जांच में यह सही पाया गया। शिकायतकर्ता को 10 हजार देकर आज रोजगार सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS