Chhath Puja 2023 : भोजपुरी समाज का लोक आस्था का महापर्व छठ महापर्व का समापन

Chhath Puja 2023 : भोजपुरी समाज का लोक आस्था का महापर्व छठ महापर्व का समापन
X
भोजपुरी एकता मंच के तत्वाधान में शीतल दास के बगिया में भव्य रूप से छठ महापर्व मनाया गया।

भोपाल। भोजपुरी एकता मंच के तत्वाधान में शीतल दास के बगिया में भव्य रूप से छठ महापर्व मनाया गया। ईशॉसर पर उगते हुए सूर्य को अर्ध अर्पित कर सभी व्रतधारियों भास्कर की उपासना एवं आराधना कि भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि छठ पूजा समापन के उपरांत घाट पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया नगर निगम के सहयोग से आतिशबाजी हुई हलवा चना चाय का निशुल्क वितरण किया गया कच्चे गाय के दूध का वितरण किया गया। पुष्प वर्षा करी गई घाट पर इस अवसर पप्रमुख रूप से उपस्थित रहे कुंवर प्रसाद शिव वचन प्रजापति योगेंद्र सिंह मुकेश कुमार विजय सोनी ललन गुप्ता श्याम नारायण तिवारी इत्यादि।

Tags

Next Story