छिन्दवाड़ा : सड़क निर्माण में धांधली की शिकायत, न जांच हुई न कार्रवाई

छिन्दवाड़ा। जिले एक गाँव में एक सीसी रोड निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही की हद ये है कि अब तक उस शिकायत की जांच भी नही हुई, दोषियों पर कार्रवाई की बात ही दूर है।
रीना पहाड़े, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट (शिकायतकर्ता)
यह मामला चौरई ब्लॉक के परस गाँव सर्रा का है। यहां 600 मीटर सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। सरपंच का नाम कुमेर उइके है और सचिव का नाम दिलीप चोरिया। यहां की सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट रीना पहाड़े ने 8 दिसम्बर को सीसी रोड निर्माण में जारी अनियमितता की शिकायत सीधे हेल्प लाइन नम्बर 181 पर की है। लेकिन अभी तक उस पर कोई जांच नही हुई है।
शिकायतकर्ता रीना पहाड़े कहती हैं कि इस निर्माण में घटिया सामान इस्तेमाल किये जा रहे हैं। इसकी शिकायत की गई है, लेकिन दुख की बात है कि अभी तक जांच भी नही हुई। ऐसे में भ्रष्टाचार कैसे रुकेगा। अगर शिकायत गलत साबित हुई तो कोई बात नही, लेकिन क्या शिकायतों पर जांच भी नही होनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से नियमानुसार जांच और कार्रवाई की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS