Chhindwara News : छिंदवाड़ा में निकाली गई भव्य कलश यात्रा , कल से धीरेंद्र शास्त्री करेंगे रामकथा

छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जनता को रिझाने में लगे हैं । जिसके लिए दोनों ही पार्टियों के द्वारा धर्म गुरुओं का सहारा लिया जा रहा है । इसी क्रम में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य कथा का आयोजन होने जा रहा है । इस कथा का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ करवा रहे हैं । इसी क्रम में उनके द्वारा आज नर्मदा जल की पूजा कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया है ।
सभी ने केसरिया रंग के कपड़े पहने थे
इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या मैं महिलाओं ने प्रतिभाग कर कलश यात्रा निकाली और सभा स्थल में पहुंच कर कलश को अर्पण किया । इस यात्रा का आयोजन चिकली के हनुमान मंदिर से हुआ था । इस यात्रा में दूर-दूर से महिलाएं हिस्सा लेने आई थी और सभी ने केसरिया रंग के कपड़े पहने थे ।
मुख्य जजमान सांसद नकुलनाथ और पीसीसी चीफ कमलनाथ है
इस आयोजन के मुख्य जजमान सांसद नकुलनाथ और पीसीसी चीफ कमलनाथ है । कमलनाथ स्वयं इस तीन दिवसीय कथा में हिस्सा लेने जा रहे हैं । इस कथा का आयोजन सिमरिया हनुमान मंदिर के समीप किया जा रहा है । बाबा बागेश्वर की इस कथा में भारी भीड़ होने की संभावना है इसके लिए 15 एकड़ के क्षेत्र में विशाल पंडाल की व्यवस्था की गई है और सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है ।
इसके लिए पंडाल को वाटरप्रूफ भी बनाया गया है । जिससे बारिश कथा में विघ्न ना डाल सके । इस कथा को करने के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री कल छिंदवाड़ा आ रहे हैं और इसका आयोजन 7 अगस्त तक होना है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS