Chhindwara News : रिश्ता हुआ शर्मसार , खाना देरी से बनाने पर पति ने की पत्नी की हत्या

Chhindwara News : रिश्ता हुआ शर्मसार , खाना देरी से बनाने पर पति ने की पत्नी की हत्या
X
एक घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आई है । यहां पर नशे में तो एक युवक ने मामूली विवाद को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में लगातार हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जो कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । लेकिन जब किसी पति के द्वारा अपनी पत्नी की हत्या की जाती है तो यह पावन रिश्ता शर्मसार हो जाता है । ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आई है ।

मामूली विवाद को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी

यहां पर नशे में तो एक युवक ने मामूली विवाद को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है । छिंदवाड़ा के मोहखेड़ के सारोठ गांव में हुई इस घटना में आरोपी पति के द्वारा चाकू मारकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है । इसके बाद वह भाग कर खेत में छुप गया था । लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपी पति को दबोच दिया गया है ।

गुस्से में आकर चाकू गर्दन में घोप दिया

मिली जानकारी के अनुसार सारोठ निवासी वर्षा जिसकी उम्र 25 वर्ष है । वह अपने पति सुरेश उम्र 35 वर्ष और दो बच्चों के साथ रहती थी। लेकिन वर्षा का पति शराबी का जो शराब के नशे में वर्षा से आए दिन विवाद करता था और गुरुवार के दिन भी वह शराब के नशे में घर आया और पत्नी से खाने मांगना लगा । लेकिन वर्षा ने तब तक खाना नहीं बनाया था जिस पर सुरेश ने अपनी पत्नी से विवाद शुरू कर दिया और गुस्से में आकर घर में रखा चाकू उठाया और वर्षा के गर्दन में घोप दिया । जिसके कारण वर्षा की तत्काल ही मृत्यु हो गई जिससे सुरेश डर गया और जाकर खेत में छिप गया ।

जैसे ही इसकी खबर पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया । साथ ही पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और 302 के तहत हत्या के मामले को दर्ज कर लिया गया है । पुलिस के द्वारा आरोपी पति को भी खेत से गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले की जांच आगे चल रही है ।

Tags

Next Story