Chhindwara News : पीसीसी चीफ के गढ़ में दहाड़े केंद्रीय मंत्री , बोले कांग्रेस कर रही मतदाताओं का अपमान

Chhindwara News : पीसीसी चीफ के गढ़ में दहाड़े केंद्रीय मंत्री , बोले कांग्रेस कर रही मतदाताओं का अपमान
X
पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के चांद पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस नेता सुरजेवाला के भाजपा को वोट देने वाले मतदाताओं को राक्षस प्रवृत्ति का कहने वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक समाज में मतदाताओं को भगवान का दर्जा दिया जाए।

छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( mp election) होने वाले हैं । जिसको लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनों के ही नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं । दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर है । इसी क्रम मे अब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है ।

लोकतांत्रिक समाज में मतदाताओं को भगवान का दर्जा

पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के चांद पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस नेता सुरजेवाला के भाजपा को वोट देने वाले मतदाताओं को राक्षस प्रवृत्ति का कहने वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक समाज में मतदाताओं को भगवान का दर्जा दिया जाए।

मतदाताओं को राक्षस कहकर उनका अपमान कर रही कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने आगे कहा है कि कांग्रेस मतदाताओं को राक्षस कहकर उनका अपमान कर रही है। चाहे मतदाता पक्ष में वोट करें या विपक्ष में वोट करें हमेशा उनका सम्मान किया जाता है, यही लोकतंत्र का गौरव है। उन्होंने कहा कि आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस ने सदैव लोकतंत्र का अपमान किया है। कभी-कभी वह फेस सेविंग करते हैं, कभी वह हिंदू बन जाते हैं, लेकिन उनका असली चेहरा सामने आ जाता है। जो समय-समय पर अपनी भाषा बदलते रहते हैं उनसे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।

Tags

Next Story