Chhindwara News : छिंदवाड़ा में आदिवासी समाज का हिसंक प्रदर्शन , आरोपी युवक की दुकान फूंकी

Chhindwara News : छिंदवाड़ा में आदिवासी समाज का हिसंक प्रदर्शन , आरोपी युवक की दुकान फूंकी
X
आदिवासी युवा की पिटाई के बाद बड़ा बवाल हो गया और आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया गया है । जिसमें आरोपी युवक की दुकान को तोड़फोड़ करके उसमें रखे सामान में आगजनी की गई है । साथ ही साथ वहां मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ मचाई गई है ।

छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश में लगातार जातिगत टकराव बढ़ते जा रहे हैं जो कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । रोज ही किसी न किसी स्थान पर जातिगत टकराव की खबरें आ रही है । इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चांद से बड़ी खबर सामने आ रही है ।

जहां पर एक आदिवासी युवा की पिटाई के बाद बड़ा बवाल हो गया और आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया गया है । जिसमें आरोपी युवक की दुकान को तोड़फोड़ करके उसमें रखे सामान में आगजनी की गई है । साथ ही साथ वहां मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ मचाई गई है ।

पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई

आदिवासी समाज का आरोप है कि शुक्रवार को एक आदिवासी युवक विनय कवरेती जो की चांद थाना क्षेत्र में रहता है । वह अपने मित्र के साथ बाइक से घर लौट रहा था । तभी आरोपी युवक आया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विनय और उसके मित्र को बुरी तरह पीट दिया । इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया । लेकिन समाज आरोप लगा रहा है कि पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और गिरफ्तारी भी नहीं की । जिसको लेकर वह हिंसक प्रदर्शन के लिए मजबूर हो गए ।

आगजनी की गई और तोड़फोड़ मचाई गई

जिसके बाद आदिवासी समाज के द्वारा हिंसक प्रदर्शन करते हुए छिंदवाड़ा जिले के चांद बाजार के चौक पर चक्का जाम कर दिया गया और बस स्टैंड पर स्थित आरोपी की दुकान में पहुंचकर आगजनी की गई और तोड़फोड़ मचाई गई ।

Tags

Next Story