सीधी घटना को लेकर मुख्यमंत्री नाराज, पुलिस अधीक्षक की भूमिका पर सवाल, गिर सकती है गाज

सीधी घटना को लेकर मुख्यमंत्री नाराज, पुलिस अधीक्षक की भूमिका पर सवाल, गिर सकती है गाज
X
शनिवार को आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में पत्रकारों एवं कलाकारों को अर्द्धनग्न करने की घटना पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इससे देश भर में मध्यप्रदेश की बदनामी हुई है। मुख्यमंत्री सीधी पुलिस अधीक्षक की भूमिका से भी नाराज बताए जाते हैं। इस घटना की गाज उनके ऊपर गिर सकती है।

भोपाल। शनिवार को आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में पत्रकारों एवं कलाकारों को अर्द्धनग्न करने की घटना पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इससे देश भर में मध्यप्रदेश की बदनामी हुई है। मुख्यमंत्री सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव की भूमिका से भी नाराज बताए जाते हैं। इस घटना की गाज उनके ऊपर गिर सकती है।

बता दें, दो दिन पहले सीधी के पत्रकारों के अर्धनग्न चित्र देशभर में वायरल होने से बवाल मच गया था। इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार की अच्छी खासी किरकिरी हुई। पुलिस ने सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल के पुत्र के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक पर मामला दर्ज किया था। जिस के समर्थन में कुछ पत्रकार पुलिस थाने पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।

दो निलंबित पर नहीं थमा बवाल

सीधी मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दे दिए लेकिन बवाल अभी थमा नहीं है। कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि "घटना उचित नहीं है। इस तरह के चित्र से पूरे देश में छवि धूमिल हुई है। ऐसा नहीं होना चाहिए।"


Tags

Next Story