सीएम हेल्पलाइन के मामलों को निबटाने में लापरवाही पर मुख्यमंत्री नाराज, अफसरों को फटकार, इन पर कर दी कार्रवाई

भोपाल। सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है। समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कई मामलों को लेकर उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई और कई जिलों में जवाबदारी तय कर कार्रवाई भी कर दी। उन्होंने कहा कि दस जनवरी को समस्त कलेक्टर राजस्व शुद्धिकरण अभियान की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करें। आम जनता के कल्याण से जुड़े लंबित प्रकरणों का निराकरण अभियान के रूप में करें। मुख्यमंत्री ने धार जिले में किसानों से खरीदे चने की राशि का तीन साल से भुगतान नहीं होने पर जांच के आदेश दिए और तीन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। जांच सहकारिता रजिस्ट्रार करेंगे।
बिना निराकरण बंद न हो शिकायत
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाधान ऑनलाइन में लापरवाही पर 16 अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्प लाइन में जनता से जुड़े किसी भी काम में देरी नहीं होना चाहिए। लंबित आवेदनों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर समीक्षा हो। जनता से जुड़ी आवश्यक सेवा में देरी पर दोषी लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। शिवराज ने कहा कि प्राप्त शिकायतों को निराकरण के पूर्व बंद करने की प्रवृत्ति अनुचित है। शिकायत बिना निराकरण के बंद नहीं की जाए।
ये मामले भी आए सामने
धार जिले के राजाराम को 2018 से चने की फसल का भुगतान नहीं हुआ। मौके पर ही 48,400 रु. का भुगतान किया गया। मामले में कंप्यूटर ऑपरेटर समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जबलपुर के आर्यांश मिश्रा ने ज्ञानगंगा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में बीटेक प्रथम सेमिस्टर का रिजल्ट नहीं आने पर आवेदन दिया था। वहीं पर फॉर्म भरने की मंजूरी दी गई। महाविद्यालय प्रबंधन को नोटिस दिया गया।
इनके विरूद्ध हुई कार्रवाई
आज समाधान ऑनलाइन में कार्य में विलंब के लिए जिन अधिकारी और कर्मचारियों के विरूध निलंबन या वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई, वे इस प्रकार हैं।
धार जिला
1- लिपिक एवं खरीदी प्रभारी
2- तत्कालीन प्रशासक
3- तत्कालीन सहायक प्रशासक सेवा से पृथक किया गया, जेल में निरूद्ध है। विभागीय जांच और वेतन वृद्धि रोकी गई
जबलपुर जिला
1- ज्ञान गंगा महाविद्यालय प्रबंधन कारण बताओ नोटिस
इंदौर जिला
1- एसडीओपी और टीआई काे हटाने के निर्देश
बालाघाट जिला
1-सीओ जनपद पंचायत, वारासिवनी कर्मकार मंडल।
2-शाखा प्रभारी, कर्मकार मंडल
3-कम्प्यूटर आपरेटर ,कर्मकार मंडल, अनुशंसात्मक कार्यवाही एवं वेतन वृद्धि रोकी गई।
अशोक नगर जिला
1- कार्यपालन यंत्री लो.स्वा. यांत्रि की सेवा समाप्त।
2- सहायक यंत्री लो.स्वा. यांत्रिकी कारण बाताओ नोटिस के साथ निलंबन।
शिवपुरी जिला
1- प्रभारी राजस्व निरीक्षक
2- तत्कालीन प्रवाचक
3- तत्कालीन तहसीलदार निलंबन,अनुशंसनात्मक कार्यवाही के निर्देश।
खण्डवा जिला
1- पटवारी विभागीय जांच
मंदसौर जिला
1- ब्लाक मेडिकल ऑफीसर।
2- सीएमओ निलंबन,एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS