मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगरौली में किया बड़ा ऐलान- प्रधानमंत्री आवास योजना में अब मुफ्त में दी जाएगी रेत

मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगरौली में किया बड़ा ऐलान- प्रधानमंत्री आवास योजना में अब मुफ्त में दी जाएगी रेत
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना मतलब गरीबों के मकान, अब गरीब 25 हजार में बालू (रेत) खरीदेगा तो मकान कैसे बनाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना वालों को फ्री में बालू मिलना चाहिए। धरती मैया में रेत हो रही है, सरकार के खजाने में पैसा आता है, लेकिन गरीब को न मिले ऐसा ठेका मुझे नहीं लेना। मैं तो ठेके की पूरी नीति ही बदल दूंगा।

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (pm awas yojna- Prime Minister's Housing Scheme) मतलब गरीबों के मकान, अब गरीब 25 हजार में बालू (रेत) खरीदेगा तो मकान कैसे बनाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना वालों को फ्री में बालू मिलना चाहिए। धरती मैया में रेत हो रही है, सरकार के खजाने में पैसा आता है, लेकिन गरीब को न मिले ऐसा ठेका मुझे नहीं लेना। मैं तो ठेके की पूरी नीति ही बदल दूंगा। नई रेत नीति बना दूंगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद पंचायत के सीईओ को भी निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सोमवार को सिंगरौली जिले के चितरंगी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर करीब 1600 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजनाओं की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार गरीबों की सरकार है, किसानों की सरकार है, इसीलिए गरीबों का मकान आसानी से बन जाए। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के गरीब हितग्राहियों को फ्री में बालू दी जाएगी। उनका पैसा नहीं लगना चाहिए। क्ष़़ेत्र में जो 32 रेत खदानें हैं, उनका लाभ गरीबों को मिले यह सुनिश्चित करना है।

गड़बड़ी करने वालों को छोड़ेगे नहीं

मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगरौली में जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कहा कि मूलभूत आवश्यकताएं हैं रोटी, कपड़ा और मकान हैं। इन सभी सुविधाओं के लिए भाजपा की सरकार कार्य कर रही है। गरीबों के राशन में गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। अच्छा काम करने वाले अफसरों को पुरस्कृत किया जाएगा। गरीबों की योजनाओं पर डाका डालने वालों को मामा छोड़ने वाला नहीं है।

अफसरों को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री ने अफसरों को फटकार लगाते हुए समझाइश दी कि जनता की सेवा करना ही हमारा धर्म है। शिकायत मिलने वाले अधिकारियों के खिलाफ उन्होंने जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीब के सिर पर छत हो इसलिए सभी को प्रधानमंत्री आवास के तहत घर बनवा रहे हैं, जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। जल्द ही हम मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना ला रहे हैं, हर गरीब का अपना घर होगा।

मुख्यमंत्री ने दी अनेकों सौगातें

मुख्यमंत्री चौहान ने जन-कल्याण एवं सुराज अभियान के तहत सिंगरौली जिले के चितरंगी में जल-जीवन मिशन के तहत 1663.13 करोड़ की लागत की जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास किया। लोक निर्माण विभाग के तहत 39 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को सौगातें प्रदान कीं। इन जल-प्रदाय योजनाओं से सिंगरौली जिले के सिंगरौली, चितरंगी, देवसर और सीधी जिले के धौहनी तथा सिंहावल विधानसभा क्षेत्रों के 3 लाख से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन से जल-प्रदाय किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने चितरंगी में मिनी स्टेडियम और सिंगरौली मेें सीएम राइज स्कूल बनाने की और चितरंगी कॉलेज में बीए के साथ ही बीएससी और बीकॉम की कक्षाएं भी अगले सत्र से शुरू करने की घोषणा की।


Tags

Next Story