मुख्यमंत्री चौहान ने किए स्टैच्यू आफ इक्वेलिटी के दर्शन, कहा - भारतीय संत परम्परा के मुकुटमणि थे रामानुजाचार्य

भोपाल। मुख्यमंत्री ( Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj singh Chauhan) ने बुधवार को हैदराबाद ( hyderabad) में रामानुज ( Ramanuj ) सहस्त्राब्दी समारोह ( millennium celebration ) में हिस्सा लिया। उन्होंने श्रीरामनगरम, जीवा कैम्प्स में रामानुजाचार्य की प्रतिमा के दर्शन कर पूजा- अर्चना भी की। मुख्यमंत्री चौहान ने साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी उपस्थित थीं। तेलंगाना के हैदराबाद स्थित इस 216 फीट (66 मीटर) ऊंची प्रतिमा की स्थापना का कार्य वर्ष 2014 में प्रारंभ हुआ था। इस रामानुज प्रतिमा को समानता की मूर्ति नाम दिया गया है। करीब एक हजार वर्ष पूर्व 11वीं सदी में हुए वैष्णव संत भगवत रामानुज की यह मूर्ति चिन्ना जियर ट्रस्ट में स्थित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत सप्ताह प्रतिमा का अनावरण किया है।
पंचधातु से निर्मित इस विशिष्ट प्रतिमा को स्टैच्यू आफ इक्वेलिटी ( statue of equality) का नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने तेलंगाना प्रवास में साधु संतों को मध्यप्रदेश में बनने वाली स्टैच्यू आफ वननेस परियोजना की जानकारी भी दी। समारोह को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर वैदिक दार्शनिक, समाज सुधारक रामानुजाचार्य का स्मरण करते हुए कहा कि तमिलनाडु के श्री पेरम्बदूर में जन्मे रामानुजाचार्य ने भक्ति आंदोलन को पुनर्जीवित किया। उनकी शिक्षाओं से अन्य भक्ति विचारधाराएं भी पनपीं। अन्नाआचार्य, भक्त रामदास, कबीर, मीराबाई जैसे संतों, कवियों को भी प्रेरणा मिली। एक हजार वर्ष बाद भी उनके संदेश प्रासंगिक हैं। उनका सम्पूर्ण दर्शन अपने आप में एक विराट संसार है जो समता, समानता और बंधुत्व की मजबूत नींव पर स्थापित है। उन्होंने समाज में वर्ग विभेद को समाप्त कर समानता के सेतु बनाने का प्रबल आग्रह किया। वे सिर्फ धर्म प्रचारक या संत ही नहीं थे बल्कि स्वंय शेषावतार थे, जिन्होंने अपनी शिक्षाओं और कार्यों से भारतीय परम्परा के शाश्वत मूल्यों को उद्घाटित किया था। विभिन्न भारतीय संस्कृतियों को जोड़कर वैदिक अद्वैत सिद्धांत को यथावत रखा। उनकी भक्ति भावना का प्रसार दक्षिण ही नहीं उत्तर भारत में भी हुआ। इस तरह वे भारतीय संत परम्परा के मुकुटमणि बने।
गुजरात में स्टैच्यू आफ यूनिटी, मप्र में बन रही स्टैच्यू आफ वननेस -
संतों के विचारों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेने के लिए विशाल प्रतिमा की स्थापना का कार्य जिन राज्यों में प्रमुखता से हुआ है उनमें गुजरात भी शामिल है। गुजरात में नर्मदा जिले में भरुच के पास नर्मदा नदी के एक टापू साधु बेट वर्ष 2013 में भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित स्मारक में स्टैच्यू आफ यूनिटी का शिलान्यास हुआ था। वडोदरा से लगभग 90 किलोमीटर स्थित स्टैच्यू आफ यूनिटी का उद्घाटन 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। सरदार पटेल की यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इसकी लम्बाई 597 फीट(182 मीटर) है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इस प्रख्यात स्थल एवं स्टैच्यू आफ यूनिटी का अवलोकन किया जा चुका है।
ओंकारेश्वर का होगा अंतराष्ट्रीय महत्व -
मप्र के ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची विशाल बहु धातु प्रतिमा, शंकर संग्रहालय और आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान के निर्माण को मध्यप्रदेश सरकार ने मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गत माह देश के प्रमुख साधु संत भी आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के न्यासी मंडल की बैठक में भोपाल आये थे। तब ओंकारेश्वर में प्रारंभ प्रकल्प के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई थी। आचार्य शंकर के सम्पूर्ण जीवन दर्शन से परिचित कराने, उनके अद्वैत वेदांत की अभिव्यक्ति, नई पीढ़ी के चरित्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, विश्व कल्याण और वसुधैव कुटुम्बकम के भाव के साथ ओंकारेश्वर को राष्रीविय-अंतराष्ट्रीय स्तर के स्थल के रूप में विकसित करने के संबंध में बजट प्रावधान के साथ ही विभिन्न कार्यों के लिए एजेंसियों का निर्धारण कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS