मुख्यमंत्री ने रीवा में महापौर तथा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में किया रोड शो एवं जनसभा, जानिए शिवराज ने क्या बोलकर मांगा समर्थन

भोपाल। रीवा को हम औद्योगिक शहर बनाएंगे। यहां एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, अब रीवा की एयर कनेक्टिविटी देशभर में होगी और उद्योगपति निवेश करेंगे। जिससे रीवा का विकास तेज गति से होगा। गरीबों को मुफ्त राशन हो या स्ट्रीट वेंडर्स को लोन, हम सभी के कल्याण और रीवा के विकास के लिए संकल्पित हैं। हमारा रीवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में आयोजित रोड शो के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने दिलाया यह विश्वास
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता से अपील करते हुए कहा कि महापौर और पार्षद के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को आप आशीर्वाद दीजिए, अगले 5 वर्ष में रीवा की तस्वीर इस तरह बदल जाएगी, विकास के इतने काम हो जायेंगे कि देशभर के लोग कहेंगे कि शहर हो तो रीवा जैसा। आप कमल के फूल का बटन दबाकर पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास एवं सभी पार्षदों को भी विजयी बनाइए। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि रीवा देश के सबसे सुंदर और अच्छे शहरों में अग्रणी होगा।
पांच किमी लंबा निकला मुख्यमंत्री का रोड शो
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नगर निगम चुनाव को लेकर रीवा में रोड शो किया। रोड शो सिरमौर चौक से शुरू हुआ और शहर के मुख्य मार्गां से अमहिया होते हुए कला मंदिर से मृगनयनी चौराहा, मुख्य बाजार प्रकाश चौराहा, घोड़ा चौराहा से होते हुए जयस्तंभ पहुंचा। पांच किलोमीटर लंबे रोड शो में जगह-जगह विभिन्न समाजों, व्यापारी संगठनों और संस्थाओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रोड शो का 50 से अधिक स्थानो पर मंच से स्वागत किया गया। मंचों से फूल बरसाए गए तथा बैंड बाजा के साथ उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS