लटेरी के खेरखेरी पठार गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के युद्ध स्तरीय प्रयास, मुख्यमंत्री रख रहे नजर

लटेरी के खेरखेरी पठार गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के युद्ध स्तरीय प्रयास, मुख्यमंत्री रख रहे नजर
X
विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में कच्चे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक के सकुशल निकालने के लिए जिला प्रशासन दल युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है।कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित बचाव दल और अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोरवेल में गिरे बच्चे की घटना का संज्ञान लिया है और संबंधित अधिकारियों केा जरूरी निर्देश दिए हैें। भोपाल से एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच जाने की खबर है ।

भोपाल। विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में कच्चे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक के सकुशल निकालने के लिए जिला प्रशासन दल युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है।कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित बचाव दल और अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोरवेल में गिरे बच्चे की घटना का संज्ञान लिया है और संबंधित अधिकारियों केा जरूरी निर्देश दिए हैें। भोपाल से एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच जाने की खबर है ।

ऐसी घटित हुई घटना

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लटेरी ने बताया है कि घटना आज सुबह 11 बजे की है जब बालक लोकेश अहिरवार बंदरो का पीछा करते हुए बोरवेल में गिर गया।प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए है। बिना केसिंग के 60 फीट के बोरवेल में बच्चे के 43 फीट पर फसे होने का अनुमान है।सादे 11 बजे से बच्चे तक आक्सीजन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बोर में अंधेरे में देखने वाले नाइट विजन कैमरे को भी पहुंचाया गया है,कैमरा बच्चे की गतिविधि की जानकारी देगा। घटना स्थल पर जे सी बी सहित अन्य मशीनों ने भी काम प्रारंभ कर दिया गया है।बचाव स्थल के पास पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की गई है।

Tags

Next Story