जम्मू-कश्मीर में शहीद सीआईएसएफ के एसआई पटेल को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, जानिए सम्मान में कीं क्या घोषणाएं

जम्मू-कश्मीर में शहीद सीआईएसएफ के एसआई पटेल को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, जानिए सम्मान में कीं क्या घोषणाएं
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के रहने वाले जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद शंकर प्रसाद पटेल की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। चौहान ने कहा कि उनके शौर्य को प्रणाम कर उनके श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया है। उनकी प्रतिमा लगाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आश्रितों को एक करोड़ रुपए की राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के रहने वाले जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद शंकर प्रसाद पटेल की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। चौहान ने कहा कि उनके शौर्य को प्रणाम कर उनके श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया है। उनकी प्रतिमा लगाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आश्रितों को एक करोड़ रुपए की राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।

10 अप्रैल को गए थे कश्मीर ड्यूटी पर

शहीद एसआई शंकर प्रसाद पटेल को भिलाई की थर्ड बटालियन से 10 अप्रैल को ही ड्यूटी के लिए कश्मीर भेजा गया था। वहां 22 अप्रैल को एक आतंकी हमले में वे शहीद हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी एक संस्था का नाम भी शहीद के नाम से किया जाएगा। चौहान ने यह भी कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल ने उनकी ओर से शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Tags

Next Story