मुख्यमंत्री शिवराज ने किया बाबा साहेब अंबेडकर के पंचतीर्थ को तीर्थदर्शन योजना से जोड़ने का एलान, जानिए कौन हैं ये पंचतीर्थ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर एलान किया है कि बाबा साहेब के पंचतीर्थ जन्मभूमि महू, शिक्षाभूमि लंदन, दीक्षाभूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली और चैत्यभूमि जहां अंतिम संस्कार हुआ मुंबई को तीर्थ दर्शन योजना से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है की महू में अगर बाबा साहब का स्मारक बनाने का सौभाग्य मिला, तो हमें मिला।
प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पंचतीर्थ का निर्माण और वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। उनके मार्गदर्शन में ही पूरा काम हुआ। चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश का यह सौभाग्य कि हम इन पंचतीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जोड़ रहे हैं। पंचतीर्थ में से एक तीर्थ है लंदन, पांचों तीर्थों को जो डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन से संबंधित हैं, तीर्थ यात्रा के अंतर्गत जोड़ा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS