मुख्यमंत्री शिवराज ने पूछे आज दो सवाल, जानिए कमलनाथ ने किस तरह दिया जवाब

भोपाल। एक दिन के अंतराल के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से फिर दाे सवाल पूछे। दोनों किसानों से संबंधित हैं। कमलनाथ ने ट्वीट कर सवाल पूछ कर अपने ढंग से मुख्यमंत्री चौहान को जवाब दिया।
मुख्यमंत्री का पहला सवाल
मुख्यमंत्री चौहान ने पहले सवाल में पूछा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जब प्रधानमंत्री पैसा दे रहे थे तब कमलनाथ ने बार बार मांगने के बाद भी किसानों की सूची नहीं भेजी। चौहान ने कहा कि इसमें क्या बिगड़ रहा था लेकिन कमलनाथ के कारण किसानों के खाते में पैसा नहीं आया। चौहान ने कहा कि हमने आते सूची को पूर्ण किया और 80 लाख किसान इस योजना में जुड़ गए। कमलनाथ जी ये बताओ की नाम जोड़े क्यों नहीं...? यह तो ऐसा काम था कि हींग लगे न फिटकरी लेकिन आपको तकलीफ क्या थी।
मुख्यमंत्री का दूसरा सवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सवाल और मैं पूछ रहा हूं "आपने कहा था किसानों को उनकी उपज का भुगतान 3 दिन के अंदर जिस तरह किसान चाहेगा कर दिया जाएगा।" भुगतान करना तो दूर मुझे वो दिन याद है जब किसान मुझे मंडियों में ले जाते थे कि हमारी धान इतने दिनों से रखी है, उठा ही नहीं रहे हैं। कई बार पानी गिर गया तो बोरियों में उग जाती थी। 3 दिन के अंदर भुगतान का तो छोड़ो आपने तो खरीदी तक पूरी नहीं की! इसलिए मेरे दोनों सवालों का जवाब दीजिए।
कमलनाथ ने ऐसे दिया जवाब
एक ट्वीट के जरिए जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी आज दो सवाल पूछने से पहले यह तो बता देते कि कल सवाल कम पड़ गए थे या हिम्मत जवाब दे गई थी। उन्होंने कहा कि मेरा सीधा सवाल है की पीएम सम्मान निधि में लाखों किसानों के पास पैसा वापस करने का नोटिस क्यों आ रहा है? क्या आपने जानबूझकर किसानों को कर्ज के जाल में फसा देने के लिए यह चाल चली है? क्या इस रकम की रिकवरी किसानों से ना करा कर आप अपनी जेब से करेंगे?
दूसरा सवाल, मैंने किसानों को गेहूं पर ₹160 बोनस दिया था। आपकी सौदेबाजी की सरकार बनते ही आपने किसानों का बोनस बंद कर दिया। किसानों से आपको इतनी दुश्मनी क्यों है? इसका जवाब मध्य प्रदेश के किसान आप से चाहते हैं?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS