मुख्यमंत्री शिवराज का कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला, प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कही यह बात, कमलनाथ का पलटवार

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि पेगासस फोन में नहीं, कांग्रेस के डीएनए में है। पेगासिस राहुल गांधी के दिमाग में है। मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के राष्ट्र प्रमुख कहते हैं, "मोदी जैसा कोई नहीं"। कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कि राहुल गांधी के बारे में असभ्य भाषा का प्रयोग कर शिवराज अपने बौद्धिक स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि पेगासस पर बात करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है जो मध्यप्रदेश के विधायकों को चीन में असेंबल्ड टेबलेट दिलवा रहे हैं।
कांग्रेस का एजेंडा, भारत को बदनाम करो
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस का नया एजेण्डा है, विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करो। विदेशी धरती पर देश की आलोचना करना देश विरोधी कदम है। कांग्रेस और राहुल गांधी को देश और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। चौहान ने कहा कि कांग्रेस देश से साफ होती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों के दिल में बसे हैं। देश की कीर्ति और प्रतिष्ठा दुनिया में चारों तरफ बढ़ रही है।
कमलनाथ ने पूछा यह सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि धोखेबाजी से सत्ता में आए मुख्यमंत्री चौहान से मैं पूछना चाहता हूं कि आपने कोरोना महामारी के दौरान मृतक व्यक्तियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की थी। आज जनता को बताइए कि आपने कितने परिवारों को यह सहायता राशि प्रदान की है। दूसरी बात, शिवराज जी, आप के दिमाग पर सत्ता के अहंकार ने कब्जा कर लिया है जनता जल्द ही आपका उपचार करने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS