cm shivraj pm visit: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा - है तैयार, भाजपा परिवार

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm modi) के मध्यप्रदेश (madhya pradesh) दौरे (tour) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने खुशी जताते हुए ट्वीट (tweet) किया है। शिवराज ने लिखा है कि है तैयार, भाजपा परिवार!! दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 27 जून को "मेरा बूथ, सबसे मज़बूत" कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन और ऊर्जादायी उपस्थिति को लेकर संपूर्ण मध्यप्रदेश उत्साह और आनंद से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल आगमन को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा उनके स्वागत को लेकर तैयारियॉं शुरू कर दी गई हैं।
केंद्रीय नेतृत्व ने ली है तैयारियों की कमान
राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं में जोश देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री सहित नेताओं ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी साझा की है। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे पर रहेंगे। उनके ग्रैंड वेलकम के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने तैयारियों की कमान ली है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को भोपाल आगमन की तैयारियों हेतु मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मंत्री विश्वास सांरग ने भी प्रधामंत्री के कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS