मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ को पागल कहा, कमलनाथ बोले- मुख्यमंत्री की भाषा सड़क छाप गुंडों जैसी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बीच ट्वीटर वार शुरू है। इसमें भाषा की मर्यादा तार-तार हो रही है। एक संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कमलनाथ को पागल कह दिया। जवाब में कमलनाथ बोले कि मुख्यमंत्री की भाषा सड़क छाप गुंडों जैसी है। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए सारी हदें पार कर दी हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट में यह कहा
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि शिवराज जी कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है। मुझे अपने अपमान की फिक्र नहीं है। मैं तो पिछले 44 साल से मध्य प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूं और आखिरी सांस तक करता रहूंगा। लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि मध्य प्रदेश जैसे महान राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ऐसे कुंठित विचारों वाला व्यक्ति बैठा है। ऐसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना प्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है।
यह भी बोले कमलनाथ
कमलनाथ ने आगे लिखा कि लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप का षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा। शिवराज जी मध्य प्रदेश शांति का टापू था और रहेगा। लेकिन आपने अपने 18 साल के कुशासन में मध्यप्रदेश की शांति भंग कर दी है। जब आप सुबह मीडिया से मुखातिब होकर मुझे गालियां दे रहे थे, तब भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर हजारों कर्मचारी आप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। आपने नौजवानों से रोजगार छीन लिया है, किसानों से उपज का सही मूल्य छीन लिया है, बहनों से उनकी सुरक्षा छीन ली है, अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासियों से सामाजिक न्याय छीन लिया है, पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस का दिया आरक्षण छीन लिया है, सामान्य वर्ग से विकास की संभावनाएं छीन ली हैं। आपने हर वर्ग के जीवन से सुख शांति का हरण कर लिया है। आपने 18 साल में पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी है। इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा।
भाजपा की ओर से कमलनाथ को मिला यह जवाब
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ को जवाब देते हुए कहा कि कमलनाथ जी , प्रदेश के संस्कारवान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने ना आज आपका अपमान किया है और ना पहले और ना आपको कोई गालियाँ दी हैं। हमेशा की तरह आज फिर आप झूठ परोसने में लग गये हैं। उन्होंने कहा है कि “वोटो की भूख में आप प्रदेश को अशांति व वैमनस्य की खाई में झोंकना चाहते हैं।अपमान तो आज आपने अपने ट्वीट से उनका किया है। आप लिख रहे है कि “ मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकते कर रहा है , सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है…कुंठित व्यक्ति है। आपकी यह भाषा बेहद निम्नस्तरीय व आपत्तिजनक है। यह प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता का अपमान है। पहले भी आपने इसी तरह से झूठ परोसा था कि शिवराज जी ने मेरे अंत की बात कही है और आज भी आपने उस झूठ को दोहराया है। शिवराज जी ने आपके राजनैतिक अंत की बात कही थी। आपको माँफी माँगना होगी.। लेकिन तमाम झूठ के बाद बधाई आपको कि आपने यह सच स्वीकारा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है और रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS