Hijab Case Damoh : मुख्यमंत्री शिवराज ने जताई नाराजगी, हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया तो बंद होंगे स्कूल

भोपाल। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने निजी स्कूल संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि बेटी को हिजाब या सिर पर स्कार्फ बांध कर आओ, इसके लिए मजबूर करोंगे तो स्कूल मध्य प्रदेश में नहीं चलने देंगे। सीएम शिवराज ने चेतावनी देते हुआ कहा कि दमोह के स्कूल में जो हुआ, मध्य प्रदेश की धरती पर ऐसी हरकतें नहीं चलेंगी, ऐसे स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश में जबरन हिजाब थोपने पर पाबंदी है। दमोह निजी स्कूल में हिजाब हिन्दू छात्राओं को पहनाने के मामले में सीएम शिवराज ने नाराजगी जताई। जबरन हिजाब को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दमोह के एक स्कूल में सिर पर कुछ बांध कर आओ यह नियम बना दिया।
भारत के टुकड़े करने वालों की पढ़ाई जा रही थी कविताएं
सीएम शिवराज ने कहा कि बच्चों को भारत के टुकड़े करने वालों की कविताए पढ़ाई जा रही थी। जिस व्यक्ति ने भारत का विभाजन किया, उस व्यक्ति की कविताएं पढ़ाई जा रही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मैं सावधान करना चाहता हूं। मध्य प्रदेश की धरती पर ऐसी हरकतें नहीं चलेंगी, जो नई शिक्षा नीति लागू की गई है पीएम मोदी ने, वही नई शिक्षा नीति लागू होगी। नई शिक्षा नीति के खिलाफ अगर किसी स्कूल में गलत चीज पढ़ाई जाएगी या किसी बेटी को हिजाब या सिर पर स्कार्फ बांध कर आओ इसके लिए मजबूर करेगा तो ऐसा स्कूल मध्य प्रदेश में नहीं चल पाएगा। यह मध्य प्रदेश में नहीं चलने देंगे।
छतरपुर में चौहान को लाड़ली बहनों ने भेंट की बड़ी राखी
छतरपुर के गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले की प्रतिभाओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल पर स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों, उद्योग, उद्यानिकी, महिला-बाल विकास, आयुष, वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाई गई उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्थानीय कलाकारों ने दिवारी, लोक नृत्य, लोक गायन, लोक नाट्य और आल्हा गायन की प्रस्तुति दी। खिलाड़ियों ने मलखंब का प्रदर्शन किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने अतिथियों के साथ महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कन्या-पूजन भी किया। मुख्यमंत्री को पूर्व मंत्री ललिता यादव के नेतृत्व में लाड़ली बहनों ने 35 मीटर लंबी चुनरी एवं बड़ी राखी भेंट की। जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें एवं जन-समुदाय उपस्थित रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS