cm shviraj : मुख्यमंत्री शिवराज 17 जुलाई को करेंगे "स्कूल चलें हम अभियान 2023" का शुभारंभ, सीएम राइज़ स्कूल भवन का करेंगे लोकार्पण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज (cm shivraj) 17 जुलाई को "स्कूल चलें हम अभियान 2023" (school chalen ham) का शुभारंभ (opening) करेंगे। राज्य स्तरीय (state level) कार्यक्रम शाजापुर (sajapur) जिले के गुलाना में नवनिर्मित सीएम राइज विद्यालय में आयोजित होगा। शिवराज गुलाना में 42 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए प्रदेश के पहले सीएम राइज़ स्कूल भवन का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम संचार माध्यमों पर पूर्वान्ह 11 बजे से किया जायेगा, जो प्रदेश के सभी जिलों की समस्त शासकीय शालाओं में दिखाया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने "स्कूल चलें हम अभियान 2023" को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। कार्यक्रम दिवस पर सभी शालाओं में एसएमडीसी, एसएमसी की विशेष बैठक एवं अभिभावक- शिक्षक बैठकें आयोजित की जाएंगी। इनमें शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जन-प्रतिनिधिगण आमंत्रित होंगे।
कलेक्टर द्वारा अध्यापन लिए आवंटन
"स्कूल चलें हम अभियान" को जन आंदोलन में बदलने के लिए 17 से 19 जुलाई तक प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में जन-समुदाय की सहभागिता में "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम भी होंगे। इसमें विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति, स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंटकर अपने अनुभवों को साझा करेंगे और बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में अन्य इच्छुक व्यक्ति भी प्रेरक के रूप में सहभागिता कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें https://www.educationportal.mp.gov.in/mpsch/ लिंक के माध्यम से किसी एक दिवस का और शाला का चयन करना होगा। कलेक्टर द्वारा जिले के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के समस्त अधिकारियों को 17 जुलाई को एक पीरियड अध्यापन कराने के लिए शाला आवंटित की जायेगी। शालाओं में आमंत्रित व्यक्ति, विद्यार्थियों को शाला उपयोग की वस्तुएँ भेंट भी कर सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS