cm shviraj : मुख्यमंत्री शिवराज ने राष्ट्रपति मुर्मु के कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं की ली जानकारी, जानेे कार्यक्रमों के बारे में

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने कहा है कि 13 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु (droupadi murmu) के ग्वालियर (gwalior) के कार्यक्रमों (programs) की व्यवस्थाएँ (facilities) उत्कृष्ट हों। शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रपति मुर्मु के ग्वालियर आगमन की व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे थे।
राष्ट्रपति मुर्मु ग्वालियर में एच.एच. महाराजा सर जीवाजीराव सिंधिया म्यूजियम जय विलास पैलेस जायेगी और एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। जहां पर वो आईआईटीएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर बच्चों से संवाद करेगी। साथ ही आईआईटीएम परिसर में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होंगीं।
अधिकारी वर्चुअली हुए शामिल
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मु के ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों की अच्छी ब्रांडिंग की जाए। सुरक्षा व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। साफ-सफाई और स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाएँ उत्तम हों। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ग्वालियर और अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
बता दें अब राष्ट्रपति पहले ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस स्थित म्यूजियम का भ्रमण करेगी। उसके बाद सिंधिया परिवार के साथ शाही भोज करेंगी। पहले ये कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं था लेकिन हाल ही में इसके भी जोड़ा गया है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS