रविदास जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, संत शिरोमणि के नाम होगा ग्लोबल स्किल पार्क

भोपाल। कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास जयंती के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि कोरोना के अलावा कोई और बीमारी होती तो मैं जरूर शामिल होता लेकिन मजबूरी है, इसलिए वर्चुअल शामिल होना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा कि भोपाल के गोविंदपुरा में बनने वाले ग्लोबल स्किल पार्क का नाम संत शिरोमणि के नाम पर किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने अन्य कई घोषणाएं भी कीं।
शुरू होगी संत रविदास स्वरोजगार योजना
भोपाल के बरखेड़ा पाठानी में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संत रविदास स्वरोजगार योजना शुरू की जाएगी। योजना का संचालन अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम करेगा। मैन्युफैक्चरिंग इकाई के लिए 1 से 50 लाख तक की लोन की गारंटी सरकार लेगी और 5 फीसदी ब्याज सरकार भरेगी। सर्विस सेक्टर और रिटेल ट्रेड के लिए 25 लाख रुपए तक का लोन दिलाया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चे आगे आकर अपना खुद का काम शुरू करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय सेवा में जितना हो सकता है, बैकलॉक के पद भरे जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कीं ये भी घोषणाएं
- दीनदयाल रसोई का व्यापक पैमाने पर विस्तार करेंगे। मध्यप्रदेश में ऐसी स्थिति ना हो, सबको अन्न से लेकर आवास तक मिले। सबको अन्न से लेकर आवास तक की व्यवस्था की जाएगी। झोपड़ी में कोई नहीं रहे इसलिए सभी पक्के आवास बनाकर दिए जाएंगे।
- सेना और पुलिस में भर्ती के लिए ट्रेनिंग से अलग से व्यवस्था की जाएगी। अनुसूचित जाति वर्ग से सीबीएसई और उच्च गुणवत्ता के स्कूल खोलने के लिए सामाजिक संस्थाओं को भूमि और आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।
- शहरों के विकास प्राधिकरण में कई बार व्यवसायिक प्लॉट अधिक राशि के कारण आवेदन प्राप्त नहीं होते। तीन बार अधिक आवेदन नहीं आने पर व्यवसायिक प्लॉट का आकार छोटा कर आवेदन मंगाए जाएंगे। ताकि अनुसूचित जाति वर्ग के लोग यह जमीन ले सकें।
- डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना शुरू होगी। कम लागत के उपकरण और कार्यशील पूंजी की जरूरत है उसके लिए एक लाख तक का लोन सरकार देगी।
- मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना शुरू होगी। इसके तहत अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS